बीजेपी के प्रदेश उप प्रभारी अनिल जैन का कहना है की कांग्रेस की गोहाना में 10 नवंबर को होने रैली को लेकर किए जा रहे दावे खोखले है और मुख्यमंत्री जो चाहे दावे करें पर उनकी रैली 15 सितंबर को नरेंद्र मोदी की रेवाडी रैली के सामने फीकी रहेगी.. उनका कहना है की रेवाडी रैली ने इतिहास रचा है..रेवाडी की रैली मुद्दों पर आधारित थी…वहीं चुनावी सर्वे पर उन्होने बताया की अभी कई बार सर्वे बदलेगा और अंत समय तक कांग्रेस 100 से भी कम सीटों पर सिमट जाएगी और हरियाणा में हजका बीजेपी गठबंधन सभी दस सीटों पर अपना परचम लहराएगा। वहीं प्रदेश में नए गठबंधन को उन्होने चुनावी बातें बताया..और कहा की बीजेपी-हजका का गठबंधन मजबूत है।