अंबाला में पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत मामले में केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के बयान पर बीजेपी नेता अनिल विज का कहना है कि, केंद्रीय मंत्री भी प्रदेश सरकार की असलियत कहने को मजबूर हो गई। आपको बतादें कि अंबाला में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कुमारी शैलजा ने कहा था कि इस प्रदेश में गरीब और दलित होना पाप है क्या। वहीं सांसद कुमारी सैलजा के बयान पर सासंद अरविंद शर्मा का कहना है कि कांग्रेस के राज में सभी के हितों का पूरा ध्यान रखा जाता है.. साथ ही उनका दावा है कि कांग्रेस की सरकार जिस भी राज्य में है, वहां सभी को पुरा न्याय मिलता है और किसी के भी साथ भेदभाव नहीं होता।