कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में रत्नावली का आगाज हो गया है…रविवार को वीसी ने दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया… चार दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के कॉलेज से छात्र-छात्राए हिस्सा ले रहे हैं।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रविवार से रत्नावली शुरु हो गई…रत्नावली के आगाज पर हरियाणवी सांग का आयोजन किया गया, सांग को देखने के लिए काफी संख्या में छात्र – छात्राएं जमा तो हुए लेकिन कुछ ही देर बाद चलते बने…विद्यार्थियों का कहना है कि फिल्मों की वजह से आज के दौर में सांग पिछड़ता जा रहा है.