इनेलो के सीडी बम की।सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल ने कांग्रेस के खिलाफ फिर से सीडी बम फोड़ा है. गोहाना रैली से ठीक पहले इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में एक सीडी जारी की, जिसमें नारनौल से विधायक और हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह को दिखाया गया है, इनेलो का आरोप है कि राव नरेंद्र काम कराने के एवज में करोड़ों रुपए की मांग कर रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है।
इनेलो की और से राव नरेंद्र की सीडी जारी करने पर हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्नोई ने भी प्रतिक्रिया दी है। बिश्नोई ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द मामला दर्ज करके कार्रवाई की जानी चाहिए।

By admin