रेवाड़ी के राजियाकी गांव में एक छह साल की मासूम के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। दरअसल आरोपी ने उस वक्त वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जब बच्ची घर के आंगन में अकेली खेल रही थी….लेकिन बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी के मंसुबों पर पानी फिर गया और परिजनों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया । फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

By admin