हरियाणा रोडवेज की बस में नवजात बच्ची का शव मिला है… शव बस की सफाई के दौरान सीट के नीचे से मिली है… दरअसल, दिल्ली से भिवानी आई हरियाणा रोडवेज की बस सफाई के लिए वर्कशॉप पहुंची… सफाई के दौरान सफाई कर रहे कर्मचारी को बस की सीट के नीच से काले रंग की पॉलीथीन में नवजात का शव मिला… शव मिलने की सूचना सफाई कर्मचारी ने भिवानी डिपो के जीएम और पुलिस को दी। वहीं, पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। केंद्र और प्रदेश सरकार के नारी शक्तिकरण की कई कोशिशों के बावजूद… और लड़का-लड़की को एक समान समझने वाले इस आधुनिक दौर में भी आए दिनों नवजात बच्चियों के शव मिलने और भ्रूण मिलने की खबर आती रहती है… जो लोगों की रूढ़िवादी सोच को बताता है।

By admin