फतेहाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो लोगों के साथ फोन के जरिए फ्रेंडशिप करता था। फ्रेंडशिप के बाद उन्हें ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को तीन लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। गिरोह के नौ सदस्य अभी भी फरार है… दरअसल, गीता मंदिर रोड निवासी जसबीर सिंह ने कुछ लोगों पर डरा धमकाकर रुपये ऐंठने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जसबीर की मदद में गिरोह का भांडाफोड़ किया। फिलहाल, पुलिस दूसरे आरोपियों के तलाश कर रही है।