वो गेंहू… जिसे इंसान तो दूर जानवर तक देखना भी पसंद ना करें वही गेहूं सरकारी महकमे ने खरखौदा के सैदपुर गांव में बीपीएल परिवारों को बांटने के लिए भेजा है… बीपीएल परिवारों का आरोप है कि एक तो पहले ही ये राशन तीन या चार महीनों बाद उन्हें मिलता है… और जब मिलता भी है तो ऐसा जिसे खाना तो दूर देखने का भी मन ना करे… और शिकायत करने पर उन्हें जवाब मिलता है कि 2 रुपए में ऐसा ही गेंहू मिलेगा। वहीं, जब इस बारे में जब जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर कहीं खराब गेहू बांटा गया है, तो वो उसकी जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जायेगी। सरकार ये खाद्य सुरक्षा योजना इसलिए लागू की थी, ताकि कोई भी भूखा ना सोये… सभी को भरपेट भोजन मिल सके… लेकिन यहां के अनाज की तस्वीरें देखकर तो लगता है कि ये अनाज खाकर तो बीपीएल परिवारों का पेट भरे ना भरे,, हां इतना जरुर है कि वे बिमारियों की गिरफ्त में जरुर आ जायेंगे।