जेबीटी भर्ती घोटाले में दोषी अजय चौटाला की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई है। आपको बता दें कि 13 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में अजय चौटाला की सुनवाई हुई थी जहां से कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत की अवधि आज यानि 3 दिंसबर तक बढ़ी दी थी।वहीं इसी मामले में दोषी शेर सिंह बडशामी की भी जमानत अवधि आज खत्म हो रही है। दिल्ली हाईकोर्ट में 22 अक्तूबर को शेर सिंह बडशामी की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनावाई हुई थी और दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें 6 हफ्ते की राहत दी थी जो आज खत्म हो रही है।