भिवानी के बापोड़ा गांव में एक झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही के आरोप लगे हैं। डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई… परिजनों के मुताबिक महिला को सिर दर्द की शिकायत हुई थी… जिसके बाद उन्होंने गांव के ही एक डॉक्टर को इलाज के लिए बुलाया… जिसने महिला को इंजेक्शन लगा दिया… जिससे बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।