सोहना की भोंडसी जेल में एक कैदी के पास से मोबाईल मिला है। पुलिस ने तलाशी के दौरान कैदी से एक सिम कार्ड भी बरामद किया है। कैदी का नाम नरेंद्र उर्फ मोनू है। जेलर ने कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी कई बार प्रदेश की अलग अलग जेलो से मोबाइल मिल चुका है। कुछ दिनों पहले जगाधरी जेल और उसके बाद सिरसा जेल से भी मोबाइल और चार्जर बरामद हो चुकें है। सिरसा में अधिकारियों ने भी माना था कि जेल के कर्मचारियों की लापरवाही और मिली भगत से ही इस तरह के मामले सामने आते हैं। जैसा कि जेल में बंद कैदियों से मिलने गए उनके परिजनों की जांच की जाती है। इसके बावजूद जब लापरवाही लगातार सामने आती है तो फिर जेल प्रशासन पर सवाल उठना लाजमी है।