प्रदेश में आज हादसों का सोमवार देखने को मिला है। अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए। सोनीपत में सड़क हादसे में हुए एक युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने 3 डपरों को आग के हवाले कर दिया। तो वहीं पुलिस ने बवाल को रोकने के लिए लोगों पर लाठीचार्ज किया। आपको बता दें कि ताजपुर गांव में आज सुबह करीब नौ बजे एक डंफर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी जिनमें से एक की मौत हो गई..जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल सवार दोनो युवक सगे भाई थे। वहीं गुडगांव नेश्नल हाईवे 8 पर एक निजी बस पलट गई…।हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये, जबकि एक की मौत हो गई..। वहीं सिरसा में भी रफ्तार का कहर देखने को मिला है।यहां पर बाजेकां रोड पर एक तेज रफ़्तार टाटा 407 पेड़ से जा टकराई…। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई…जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये.। घायलों को सिरसा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करावाया गया है..। ये लोग एक शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे.।

By admin