ऐलनाबाद में पशु चोरी करने के मक़सद से आए बदमाशों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में परिवार की एक महिला और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर चार में रहने वाले छबीलदास के घर के साथ ही उनका एक प्लॉट भी है। बदमाश प्लॉट में बंधे पशुओं को खोल रहे थे। जब घर में मौजूद लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया और फरार हो गए। हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायलों के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया और बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। साथ में परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिसबल भी तैनात किया गया है।

By admin