प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ नरेश को उनकी उपलब्धियों के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। राज्यपाल जगन्नाथ पहाडि़या ने उन्हें पंडित माधव प्रसाद मिश्र लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया। ये सम्मान समारोह राजभवन में आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्हें एक मोमेन्टो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड पाकर डॉ नरेश ने अपनी ख़ुशी जाहिर की । उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि विभिन्न भाषाओँ में लिखे जाने वाले साहित्य का अन्य भाषाओँ में अनुवाद आवश्यक है ताकि विभिन्न भाषाओँ के पाठक भी दूसरी भाषाओँ के साहित्य का लाभ उठा सकें ।इस मौके पर हरियाणा साहित्य अकादमी की वेबसाईट का शुभारम्भ भी किया। कार्यक्रम में हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉक्टर श्याम शखा श्याम भी मौजूद रहे।