तृणमूल कांग्रेस प्रदेश के सभी दस लोकसभा और नब्बे विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी…ये कहना है टीएमसी के प्रदेश उपयायुक्त शुभलक्ष्य बंसल और प्रदेश सचिव रघुमल भट्ट का…दोनों नेता बुधवार को करनाल पहुंचे थे…जहां उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के उत्तरभारत के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य के डी सिंह ने रोहतक के पंजाबी महासम्मेलन में जो घोषणा की थी…उसके मुताबिक 4 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर पंजाबी उम्मीदवार उतारे जाएंगे।