पाले ने मेवात के सब्जी उत्पादक किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। पिछले दो दिनों से मेवात जिला में रात के समय पड़ रहे जबरदस्त पाले ने किसानों की टमाटर, बैंगन और कद्दू की करीब एक हजार एकड़ सब्जी की फसल को जलाकर राख कर दिया है। अब किसान खेतों की गिरदावरी कराने और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, जुलाना में भी पाले ने किसानों की फसलों पर कहर बरपाया है। पाले ने किसानों की टमाटर, शिमला मिर्च और बैंगन की फसल को नुकसान पहुंचाया है। यहां लगभग 100 से 150 एकड़ टमाटर की फसल खराब हुई है। बंपर पैदावार होने के बाद भी किसानों को निराशा ही हाथ लगी है। यहां भी परेशान किसानों ने सरकार से खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग की है। पाले ने बंपर फसल की पैदावार को खराब किया है। जिससे किसानों में निराशा का माहौल है। अब किसानों ने सरकार से फसल के मुआवजे की मांग की है ताकि वे फसल पर आए खर्च को वहन कर सके।