सिरसा में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकान से 125 ग्राम सोना लूट कर फरार है गए। दरअसरल देर रात बदमाश दुकान में जबरन घुस गए और दुकान में मौजूद कारिगरों से सोना मांगने लगे। लेकिन जैसे ही कारीगरों ने सोना देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने चाकू से उन पर हमला कर दिया और फरार हो गए। ममाले में घायल दो कारिगरों को सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस ने घायलों के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस साथ की दुकानो पर लगे सी सी टीवी केमरे खंगाल रही है ताकि हमलावरो का पता लग सके।आपको बता दें कि सिरसा में पिछले 10 दिनो में यह लूट की दूसरी वारदात है।
वहीं पंचकूला के सेक्टर 17 में भी चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया।चोर घर से करीब 9 लाख के गहने और 3 लाख के करीब कैश लेकर फरार हो गए।चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब घर के लोग बाहर गए हुए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी।