हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी और सरकार के बीच समझौता हो गया है। सरकार से लिखित आश्वा सन मिलने के बाद रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने हड़ताल वापस ले ली। समझौते के मुताबिक साल 2003 के बाद भर्ती किए गए आठ हजार पांच सौ छियासी रोडवेज कर्मचारियों को पक्काल किया जाएगा। इसके अलावा तीन हजार पांच सौ उन्नीछस निजी रूट परमिटों को लेकर रोडवेज तालमेल कमेटी सरकार की कमेटी को सुझाव देगी,,,जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। सोमवार देर रात चंडीगढ़ में कैबिनेट मंत्री रणदीप सुरजेवाला के आवास पर प्रदेश सरकार और हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की बैठक हुई,,,जिसमें इन मुद्दों पर सहमति बनी। इस बैठक में सरकार की ओर से रणदीप सुरजेवाला के अलावा परिवहन मंत्री आफताब अहमद और मुख्यसमंत्री के उपप्रधान सचिव आर एस दूहन भी मौजूद थे।