रोहतक के पंडित भगवत दयाल मेडिकल कॉलेज के फिजियो थैरेपी के स्टूडेंट ने भत्ते औऱ हॉस्टल की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे है। हड़ताली स्टूडेंट का कहना है कि 2009 में हैल्थ यूनिवर्सिटी में फिजियो थैरपी का कोर्स शुरू हुआ था। जिसमें सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स से काम लेना शुरू कर दिया उन्हीं काम के लिए दूसरे ब्रांच के छात्रों को भत्ता दिया जाता है लेकिन उनकी ब्रांच के छात्रों को कोई भत्ता नहीं दिया जाता है और उन्हें हॉस्टल की सुविधा भी नहीं दी गई है। उनके इस हड़ताल के वजह से पीजीआई में कई विभागों का वार्डों में काम प्रभावित हो रहा है।