बरवाला में लूट की बढ़ती वारदातों को लेकर व्यापारी सड़कों पर उतर आएं हैं। प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए व्यापारियों ने आज पूरा शहर बंद रखा। इस दौरान व्यापारियों ने रोष मार्च भी निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों के प्रदर्शन को देखते एसएसपी (SSP) मौके पर पहुंचे और जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर व्यापारियों को शांत करवाया। दरअसल 20 जनवरी को एक दुकान का ताला तोड़कर 52 हजार रुपये की चोरी की गई थी। वहीं 21 जनवरी को लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन दोनों ही मामलों में अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है।

By admin