मंगलवार को मुख्यंमंत्री हुड्डा रोहतक पहुंचे ,जहां वो छोटूराम की जयंति पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शामिल हुए. हुड्डा ने छोटूराम को याद करते हुए उन्हें किसानों की लड़ाई लड़ने वाला मसीहा बताया. इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकरा ने आरक्षण के मामले में हर वर्ग का ख्याल रखा है.उन्होंने कहा कि दस प्रतिशत पिछड़ा वर्ग में जाटों सहित पांच जातियों को आरक्षण दिया गया है और सामान्य वर्ग को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया गया है. हुड्डा ने केंद्र में जल्द ही जाटों को आरक्षण मिलने का बात कही | सोनीपत में दीनंबंधु छोटुराम विज्ञान प्रौद्योगिकी विश्विधालय में छोटूराम की याद में एक मैराथन का आयोजन किया गया ,जिसमें कुलपति एचएस चहल ने बैतोर मुख्यतिथी को तौर पर शिरकत की ,छोटू राम की याद में करवाई गई इस मैराथन दौड़ में 1200 युवाओं में हिस्सा लिया , जिसमें महिला और पुरूष वर्गो में ममता और राहुल छिकारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,इस मौके पर कुलपति ने चहल ने छोटू राम के दिखाए रास्ते पर चलने की बात कही |पंचकूला में बसंत पचंमी के मौके पर सर दीनबंधू छोटूराम को याद किया गया,। पंचकूला में हुए इस कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह ने शिरकत की. बाद में पत्रकारों से बातचीत में बीरेंद्र सिंह ने केंद्र में जाट आरक्षण की वकालत करते हुए खुद को जाट आरक्षण का सबसे बड़ा पक्षधर बताया, साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की ओर से कुमारी सैलजा को लेकर की जा रही बयानबाजी पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी |