झज्जर कोर्ट ने बुधवार को बलात्कार के एक केस में अहम फैसला सुनाते हुए दोषी को दस साल की सजा और चार हजार रुपए का जुर्माना सुनाया…बलात्कार की शिकार पीडिता को इंसाफ दिलाने में केडी सिंह फाउंडेशन ने अहम रोल निभाया. पूरा मामला झज्जर के गांव बिरोहड़ का है और पीडिता को इंसाफ दिलाने में केडी सिंह फाउंडेशन ने पीडिता की पूरी मदद की. पीडिता के परिवार ने केडी सिंह फाउंडेशन का उनकी इंसाफ की लड़ाई में मदद करने के लिए शुक्रिया अदा किया है. काबिलेगौर है कि केडी सिंह फाउंडेशन बलात्कार के मामलों में पीडिता की आर्थिक, स्वास्थ्य और कानूनी तौर पर मदद करती है|