बरवाला के ढाणी मीरदाद गांव की महिलाओं और पुरुषों ने हांसी-बरवाला रोड पर जाम लगा दिया। ये लोग गांव के पनघट के पास बने शराब के ठेके से ख़फा हैं। महिलाओं का कहना है कि ठेके के आगे से गुज़रने पर शराबी उन पर अश्लील फ़ब्तियां कसते हैं। इस वजह से वे ना तो पानी ला पाती हैं और ना ही मवेशियों के चारा। लोगों ने बताया कि इस बाबत क़रीब चार महीने पहले उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांववालों ने तक़रीबन तीन घंटे तक रोड जाम रखा। सूचना मिलने के बाद पुलिस और नायब तहसीलदार मौक़े पर पहुंचे और आश्वासन देकर जाम खुलवाया।