अपनी मांगो को लेकर अनशन पर बैठे गेस्ट टीचर्स की सरकार के साथ बैठक विफल हो गई। पिछले 12 दिन से गेस्ट टीचर्स अनशन पर भी है साथ ही दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर डटे हुए हैं। बुधवार को गेस्ट टीचर्स ने दिल्ली में मुख्यमंत्री के घर के घेराव की कोशिश भी की थी। जिसके बाद वीरवार शाम को चंडीगढ़ में सीएम ने गेस्ट टीचर्स को बातचीत का न्यौता दिया था। अतिथि अध्यापक संघ के पूर्व अध्यक्ष को अरूण मलिक को बैठक में बुलाने पर कई गेस्ट टीचर्स बैठक से बाहर निकल गए। बैठक करने गए सातों अध्यापकों ने बैठक का बहिष्कार किया साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि अरूण मलिक अतिथि संघ के पूर्व अध्यक्ष थे,लेकिन अब ये आंदोलन बिना किसी अध्यक्ष के चल रहा था। अब बैठक के बाद एक बार फिर से अतिथि अध्यापकों ने दिल्ली में अनशन जारी रखने की चेतावनी दी है।