एक तरफ जहां दिल्ली में कांग्रेस के तीन नेता बीजेपी में शामिल हो गए। वहीं रोहतक में बहुजन समाज पार्टी के नेता और हरियाणवीं फिल्म कलाकार राजकुमार इनेलो में शामिल हो गए। वो इनेलो नेता अभय चौटाला की मौजूदगी में शामिल हुए। इस मौके पर अभय चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आठ नेता लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर रहे है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के दूसरे दिन इनेलो अपने उम्मीदावरों के नामों की घोषणा करेगी।