रोहतक के विजय पार्क में पीजीआई के एमबीबीएस और बीडीएस इंटनर्स की 7 दिन तक चली हड़ताल खत्म हो गई है। बुधवार शाम से आठ इंटर्न्स डॉक्टर्स भूख हड़ताल पर बैठे। जिनमें से चार की तबियत बिगड़ती जा रही है। इन इंटर्नस का कहना है कि अगर जल्दड उनकी मांगे ना मानी गई तो वे सभी भूख हड़ताल पर चले जायेंगे। आपको बता दें कि ये लोग बढ़ा हुआ स्टाइइफंड देने की मांग कर रहे हैं।

By admin