शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरी दुनिया में मनाया गया। महिला दिवस के मौके पर प्रदेश में भी कई जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय महिला ग्रामीण संघ की ओर से पंचकूला वुमेन कॉलेज में भी महिला दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
ख़ुद ही को कर बुलंद इतना, कि ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है, एक ऐसी ही महिला की दास्तां जिसने अपने हाथ-पांव के काम ना करते हुये भी कामयाबी की नयी इबारत लिखी है। अफसोस है तो बस सरकार की बेरुखी का, जो महिला दिवस तो मना रही है लेकिन ज़रूरतमंदों की सुनती भी नहीं हैं।