लोकसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवार अपने मिशन पर जुट गए हैं। पार्टी नेताओं ने भी उनके समर्थन में एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव में हर पार्टी अलग-अलग मुद्दों को लेकर एक दूसरे को घेरने में जुट गई है। बुधवार को हिसार से लोकसभा उम्मीादवार संपत सिंह के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे सीपीएस विनोद भ्याुणा ने परिवारवाद का मुद्दा लेकर इनेलो और हजकां को घेरा। 16 वीं लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रदेश के सियासी समीकरण की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है,,,हालांकि जिन उम्मीदवारों के नाम का एलान हो गया है,,वो चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। कांग्रेस विकास का मुद्दा लेकर राजनीति के सबसे बड़ी रेस में ताल ठोंक रही है तो विपक्ष, भ्रष्टाचार, भेदभाव और सरकार की खामियों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी। हालांकि इन सबसे अलग प्रदेश की राजनीति में परिवारवाद को लेकर भी एक दूसरे पर सियासी तीर छोड़े जा रहे हैं। बुधवार को हांसी में संपत सिंह का प्रचार करने पहुंचे स्थानीय विधायक और मुख्य संसदीय सचिव विनोद भ्याणा ने इनेलो और हजकां पर परिवारवाद का आरोप लगाया। उधर हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संपत सिंह से जब कांग्रेस में परिवारवाद को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होनें इसकी परिभाषा ही बदली दी। इनेलो हो,,,हजकां हो या फिर कांग्रेस,,,इन तीनों पार्टियों में परिवारवाद हावी है। हां ये जरूर है कि इन तीनों पार्टियों का अपनी पार्टी के परिवारवाद को देखने का नजरिया अलग है।