हरियाणा में सभी दस लोकसभा सीटों के लिए दस अप्रैल को होने वाली वोटिंग के लिए शनिवार से अधिसूचना जारी हो गई, इसी के साथ अब नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है, अब उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकेंगें, नामांकन की प्रक्रिया 22 मार्च तक जारी रहेगी. हांलाकि रविवार और सोमवार को छुट्टी की वजह से उम्मीदवार नामांकन नहीं भर सकेंगे, यानि अब नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों के पास सिर्फ छह ही दिन बचे हैं, उम्मीदवार सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक नोमीनेशन कर सकते हैं |