कांग्रेस नेता सुशील कुमार इंदौरा का कहना है कि वो 21 मार्च को अपना नामांकन भरेंगे। सुशील इंदौरा ने ये भी दावा किया है कि वो कांग्रेस की ओर से ही नामांकन भरेंगे। हालांकि सिरसा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर को टिकट मिलना तय है। अशोक तंवर ये भी कह चुके हैं कि वो 20 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सुशील इंदौरा का दावा है कि सिरसा लोकसभा सीट से टिकट उन्हीं को मिलेगी। उधर सिरसा से सांसद और हरियाणा कांग्रेस के अध्य क्ष अशोक तंवर एक दिन पहले ही कह चुके हैं कि वो 20 मार्च को नामांकन भरेंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हरियाणा की सात सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार चुकी है जबकि तीन सीटों सिरसा, अंबाला और गुड़गांव लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है। सूत्र बताते हैं हाईकमान ने सिरसा सीट की जिम्मेदारी मुख्ययमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी शकील अहमद और प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को सौंपी थी। खबर ये भी है कि अशोक तंवर के नाम पर मुहर भी लग चुकी है। ऐसे में ये देखना होगा कि अधिकारिक घोषणा के बाद क्या सुशील इंदौरा पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ेंगे।