अतिक्रमण हटाने के रोष के कारण आज अंबाला छावनी के बाजार बंद हैं… दुकानदारों में प्रदेश सरकार और प्रशासन के प्रति इतनी नाराजगी है कि ये लोग खुदकुशी करने की धमकी दे रहे हैं… साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है… वहीं, आज अतिक्रमण हटाने का अंतिम दिन है… और नगर निगम ने अठाईस मार्च तक पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जवाब दायर करना है… दरअसल, सारा विवाद तब शुरू हुआ जब एक याचिकाकर्ता ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी कि अम्बाला छावनी के बाजारों में जबरदस्त अतिक्रमण है… और यहां अकसर ट्रैफिक जाम लगा रहता है।