हिसार के निजी स्कूल में छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज स्कूल के छात्रों ने आरोपी टीचर, क्लर्क और अकाउंटेंट के समर्थन में जमकर हंगामा किया और स्कूल में तोड़फोड़ भी की। इस प्रदर्शन में आरोपी टीचर, क्लर्क और अकाउंटेंट के परिजन भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर जाम भी लगाया। इनका आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने साजिश कर छेड़छा़ड का झूठा मामला दर्ज करवाया है। आपको बता दें कि स्कूल की एक महिला टीचर ने इन तीनों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज किया था।