बहादुरगढ़ में विजिलेंस विभाग ने एक मिल पर छापा मारकर सरकारी गेहूं की 200 बोरियां बरामद की हैं। विजिलेंस विभाग को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने पहलवान फ्लोर मिल के गोदाम पर छापा मारा और सौ क्विंटल सरकारी गेहूं बरामद किया। विजिलेंस की टीम ने इस मिल के मालिक को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी मिल मालिक का कहना है कि उसने चंडीगढ़ एफ.सी.आई. से ये गेहूं ओपन बोली के तहत खरीदा है। इस मिल के अलावा विभाग की टीम ने कई और मिलों पर भी छापेमारी की थी।

 

By admin