आज अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस है। ये दिन हर साल 3 मई को मनाया जाता है। सबसे पहले सन 1991 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र के ‘जन सूचना विभाग’ ने मिलकर इस दिन को मनाया था। इसे मनाने का उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लघंनों की गंभीरता के बारे में जानकारी देना है, जिसमे प्रकाशनों की कांट-छांट, उन पर जुर्माना लगाना, उसे निलंबित कर‍ देने के साथ-साथ पत्रकारों पर होने वाले हमले भी शामिल है। ये दिन प्रेस की स्वतंत्रता का मूल्यांकन, प्रेस की स्वतंत्रता पर बाहरी तत्वों के हमलों से बचाव और प्रेस की सेवा करते हुए दिवंगत हुए संवाददाताओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है। ए-वन तहलका हरियाणा ऐसे महान पत्रकारों को सलाम करता है।

By admin