महेंद्रगढ़ के गांव बुचैली में 28 अप्रैल से लापता लड़की का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. लापता लड़की का कोई अता पता ना होने की वजह से उसके परिजन और ग्रामीण गुस्से में है. शनिवार को इस मामले में बुचैली गांव में ही तीन गांवों की पंचायत हुई जिसमें प्रशासन को लापता लड़की की बरामदगी को लेकर आज बारह बजे तक का अल्टीमेटम दिया है. आज दोपहर बारह बजे तक लड़की नहीं मिली तो रेल ट्रेक जाम की चेतावनी दी गई है ।

By admin