बहादुरगढ़ के रोहद गांव के पास एक मूंगफली के तेल का टैंकर पलटने से टैंकर चालक गम्भीर रूप से घायल भी हो गया। चालक को उपचार के लिये सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं टैंकर पलटने से टैंकर का सारा तेल सड़क और उसके आसपास बने गड्डों में भर गया। सड़क पर तेल की वजह से हुई फिसलन के लिये तो पुलिस ने सड़क पर मिट्टी भी डलवा दी। लेकिन गड्डों में भरा तेल लोगों के लिये कमाई का साधन बन गया। रोहद गांव मे रहने वाले किरायेदार और आसपास के लोगों में गड्ढ़ों में भरे तेल को ले जाने की होड़ मच गई। उधर पुलिस लाखों के इस तेल को बचाने के लिये कुछ नही कर पाई। आपको बता दें कि मूंगफली का ये तेल गुजरात से चलकर नोएडा हल्दीराम के पास पहुंचना था।

By admin