हरियाणा परिवहन विभाग 406 करोड़ रुपये के नुकसान में चल रहा है। खुद परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने मंगलवार को ये जानकारी दी । आफताब अहमद मंगलवार को चंड़ीगढ़ में ट्रांसपोर्ट कम्पनियों के महाप्रबंधकों के साथ एक समीक्षा बैठक में पहुंचे थे। बैठक में विभाग को सुचारु रूप से चलाने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की गई। इस मौके पर आफताब अहमद ने दावा किया कि घाटे के बावजूद परिवहन विभाग यात्रियों को तमाम सुविधाएं दे रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग में खाली पड़े पदों को भी जल्द ही भरा जाएगा |उधर परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने रोडवेज बसों के बेड़े में जल्द ही 500 नईं बसों को शामिल किए जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि इन पांच सौं नई बसों के रोडवेज के बेड़े में शामिल होने से हरियाणा रोडवेज की बसों की संख्या 4500 हो जाएगी. आफताब अहमद ने जल्द ही ड्राइवर्स की कमी पूरा होने की बात भी कही, अहमद ने कहा कि विभाग के लिए एक हजार चौहत्तर ड्राइवर्स की भर्ती की जा चुकी है और एक हजार एक सौ पिचहत्तर ड्राइवर्स के मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजे गए हैं. आफताब अहमद ने कर्मचारियों के साथ हुई बैठक के बारे में कहा ज्यादातर मांगे पूरी हो चुकी है, बाकी मान ली जाएगी |

By admin