मक्खियों की समस्या के समाधान की मांग को लेकर कालका से इनेलो विधायक प्रदीप चौधरी का धरना चौथे दिन भी जारी है। धरना खत्म करवाने बुधवार को पंचकूला के एसडीएस और नायाब तहसीलदार धरना स्थल पर पंहुचे लेकिन उन्हें लोगो के गुस्से का सामना करना पड़ा। इलाके में मक्खियों की समस्या से परेशान सैंकड़ों लोग रोज धरना स्थल पर पंहुच रहे हैं। आपको बता दें कि विधायक प्रदीप चौधरी इलाके में मक्खियों की समस्या और बिजली की कमी के खिलाफ सोमवार से मौली चौकी के बाहर धरन पर बैठे है। इलाके में बरवाला और रायपुरानी ब्लॉक में पोल्ट्रीफार्म्स की वजह से मक्खियों की समस्या बनी हुई है।