बुधवार को सफीदों के खेड़ाखेमावती गांव में पंचायती जमीन का मामला तूल पकड़ गया। पंचायती जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल को प्रशासन की मदद से कटवा दिया… आपको बता दें कि गांव की पंचायत के पास 28 एकड़ जमीन है… इस जमीन में से 8 एकड़ पर पंचायत ने प्लाट काटे हुए हैं। बाकी 20 एकड़ जमीन को पंचायत हर साल पट्टे पर देती है… पिछले कई साल से गांव के ही कुछ लोग मिलकर इस जमीन को पट्टे पर लेकर बो रहे थे। लेकिन इस बार ग्राम पंचायत ने इस जमीन को पट्टे पर नहीं दिया था। फिर भी पहले से पट्टे पर लेने वालों ने जबरदस्ती इस जमीन पर कब्जा कर रखा था। इसके खिलाफ ग्राम पंचायत ने कोर्ट का सहारा लिया था।