बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में एक महिला मरीज के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है… दरअसल सांखौल गांव की एक महिला मरीज भतेरी का आरोप है कि अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद नर्सों ने उसके साथ मारपीट की… इतना ही नहीं एक डॉक्टर ने भी बिना इलाज किये उसे अस्पताल से बाहर निकाल दिया… इस मामले पर स्टाफ नर्सों का भी कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने ही इस महिला मरीज को अस्पताल से बाहर निकल जाने के लिये कहा था… इधर, अब अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले की जांच की बात कह रहा है… लेकिन साथ ही मारपीट की बात को गलत भी बता रहा है।

By admin