रेवाड़ी से कांग्रेस के विधायक और हुड्डा सरकार में कैबिनेट मंत्री कैप्टन अजय यादव ने आज मीडिया में बयान दिया है कि अगर गुड़गांव लोकसभा सीट से चिरंजीव को टिकट मिला होता तो यहां पार्टी का प्रदर्शन और ज्यादा अच्छा होता. मीडिया में कैप्टन अजय यादव की कसक सामने आई है. कैप्टन अजय यादव ने यहां तक कहा कि प्रदेश में मोदी की भी लहर चली है और कांग्रेस चार – पांच सीटों पर जीत दर्ज करने की स्थति में हैं.