फतेहाबाद के धिड गांव में गुरूवार शाम को तेज आंधी की वजह से आग लग गयी… आग ने दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया… इस आग की चपेट में आने से 3 भैंस भी मर गयी। पास के ही खेत में किसी किसान ने पराली जलाने के लिए आग लगाई थी। तेज आंधी की वजह से आग गांव तक पहुंच गयी। आग लगने के 3 घंटे तक फायर बिग्रेड की कोई गाड़ी नहीं पहुंची। लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाया।