रूक रूककर हो रही बारिश की वजह से जगाधरी अनाज मंडी में रखा हजारों टन गेंहू भीग गया। इस बारिश में गेहूं तो भीगा ही प्रशासन के वो दावे और वादे भी धुल गए जो उसने बारिश में गेंहू को भीगने से बचाने के लिए किए थे। प्रशासन ने इस बार भी गेंहू को भीगने से बचाने के लिए कोई पुख्तान इंतजाम नहीं किए थे जिससे आलम ये रहा कि खुले में रखा गेंहू घंटो भीगता रहा। उधर करनाल में हुई तेज बारिश ने ज़िला प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग की पोल खोल कर रख दी। अनाज मण्डी में पड़ी गेहूं की हजारों बोरियां भीग गईं। जिला उपायुक्त ने इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

By admin