रेवाड़ी के खलियावास गांव में चल रही बीयर फैक्ट्री को हटवाने की मांग को लेकर आज सैंकड़ों ग्रामीणों ने जिला सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले ग्रामीणों ने सचिवालय के गेट पर फैक्ट्री मालिकों और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर जल्द ही गांव से फैक्ट्री को नहीं हटाया गया तो वे अपना आंदोलन उग्र करेंगे और धरने पर बैठ जाएंगे। आपको बता दें कि खलियावास गांव में चल रही बीयर फैक्ट्री का जहरीला पानी वाटर सप्लाई के माध्यम से घरों में पहुंचने के कारण 9 मई को गांव में हैजा फैल गया था, जिसके चलते सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। ग्रामीणों की माने तो अभी भी गांव में हैजे का कहर जारी है और प्रशासन को बार-बार चेताने के बावजूद उनकी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

By admin