लगता है हरियाणा कांग्रेस में गटुबाजी गले तक पहुंच गई है. दो खेमों में बंटी पार्टी में बयानबाजी के तीखे तीर जमकर छोड़े जा रहे हैं। हुड्डा खेमा भी सक्रिय हो गया है, और उसने मुख्यमंत्री को निशाने पर लेने वालों पर बरसना शुरु कर दिया है। कुरुक्षेत्र में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष फूल चंद मुलाना बिना नाम लिए राज्य सभा सदस्य ईश्वर सिंह पर जमकर बरसे। हरियाणा कांग्रेस में दिग्गजों के बीच तीखी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है…..प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेता भले ही मनभेद होने और मतभेद ना होने का बात कहते हो, लेकिन इन्हीं कद्दावर नेताओं के बयान पार्टी में धड़ेबंदी होने के संकेत दे रहे हैं। पार्टी दो खेमों में बंटी हुई है इसके एक बार फिर से संकेत दिए खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने। अक्सर मुख्यमंत्री हुड्डा के खिलाफ सुर निकालने वाले ईश्रवर सिंह पर कुरुक्षेत्र में मुलाना बिना नाम लिए किस तरह बरसे जरा आप भी सुनिए। मुलाना यहीं नहीं रुके, उन्होंने ने तो यहां तक कह दिया की जुगाड़ से ऐसे लोग आगे बढ़ जाते हैं और पार्टी के लिए नुकसान पहुंचाते हैं। चुनावी महासंग्राम सिर पर है, देश में आम चुनाव के साथ साथ हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव का संग्राम भी होना है…..सियासी महारथियों ने मिशन 2014 के लिए हुंकार भरना शुरु कर दिया है……राज्य की सत्ता पर काबिज कांग्रेस अपनी हैट्रिक का दम भर रही है, लेकिन चुनाव से ऐन पहले हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ती जा रही है। जो उसके लिए परेशानी की वजह बन सकती है।