मिशन 2014 के लिए हरियाणा में सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है…..चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में नए सियासी समीकरण बनते दिख रहे हैं। कुरुक्षेत्र में 14 अप्रैल यानि की रविवार को टीएमसी की एक महारैली होने जा रही है, रैली को टीएमसी उत्तर भारत क्षेत्र के प्रभारी के. डी सिंह संबोधित करेंगे। सियासी जानकारों का मानना है कि इस रैली से हरियाणा की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं। आम चुनाव और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव भले ही अगले साल हो, लेकिन सूबे में चुनावी आहट महसूस होने लगी है। मिशन 2014 के लिए सियासी महारथियों ने शह मात की चालें चलना अभी से शुरु कर दिया है…..जोड़ तोड़ और गठजोड़ की राजनीति भी रफ्तार पकड़ती जा रही है। साल 2013 की शुरुआत से ही राज्य में जिस तरह से सियासी भूचाल आया है, उसने नए राजनीतिक समीकरणों के संकेत देना शुरु कर दिए हैं। कई पार्टियां खुद को अगला विकल्प बता रही हैं। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस भी शामिल है। सत्ता परिवर्तन के लिए बयार बहां रही टीएमसी रविवार को हरियाणा में एक महारैली करने जा रही है….कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में होने वाली इस रैली के लिए ऐलान रैली का नाम दिया गया है। इस रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। रैली को टीएमसी उत्तर भारत क्षेत्र के प्रभारी के. डी सिंह संबोधित करेंगे। हरियाणा टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को होने वाली ये रैली हरियाणा की राजनीति में नए समीकरणों के संकेत दे सकती है। इस रैली पर सिर्फ टीएमसी की ही नहीं, बल्कि दूसरी सियासी पार्टियों की भी निगाहें टिकी हैं। रैली में महम चौबीसी अठगामा पंचायत के संयोजक शमशेर खरकड़ा के आने की भी उम्मीद हैं। टीएमसी उत्तर भारत क्षेत्र के प्रभारी के. डी सिंह लगातार पार्टी को ऊचांईयों पर पहुंचाने और इस क्षेत्र में पकड़ बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। रविवार को होने वाले रैली टीएमसी के लिए मिल का पत्थर साबित हो सकती है ।

 

ब्यूरो रिपोर्ट, एवन तहलका हरियाणा

 

 

 

By admin