शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। झज्जर में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद गीता भुक्कल ने कहा कि हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पंजाब-हरियाणा कोर्ट में डाली गई जनहित याचिका पर प्रदेश सरकार कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा शिक्षा भर्ती बोर्ड पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो ग़लत हैं। आपको बता दें कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती के नतीजों पर रोक लगाई हुई है। अब 13 मई को हाईकोर्ट के निर्देश के बाद ही हरियाणा सरकार रिजल्ट जारी कर सकेगी। इस मामले में शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें अभी तक विस्तरित आर्डर कापी नहीं मिली है और कापी मिलने के बाद सरकार इस मामले में अपनी कार्यवाही करेगी। साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टी हरियाणा शिक्षा भर्ती बोर्ड पर जो आरोप लगा रही है वे बेबुनियाद है। हरियाणा सरकार सभी भर्तियों में पारदर्शिता रखती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड के जो मौजूदा चेयरमैन है वे स्टाफ स्लैक्शन कमीशन में भी रह चुके है और उन्होंने अपनी जिम्मेवारी को बेखूबी निभाया है।

By admin