इंटर्नशिप खत्म करने या फिर उसकी एवज में न्यू्नतम वेतन देने की मांग को लेकर आज जेबीटी छात्र छात्राओ नें रोहतक में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया। इन छात्र छात्राओं का कहना है कि कोर्स खत्म होने के बाद उनसे छह महीने की इंटर्नशिप कराई जा रही है जो कि नाजायज है। इनका कहना है कि इंटर्नशिप के लिए इन्हें सरकारी स्कूलों में भेजा जाता है और नियमित अध्यापक उन पर रौब झाड़ते हैं। जेबीटी छात्र छात्राओं की मांग है कि या तो इंटर्नशिप खत्म कराई जाए फिर न्यूनतम वेतन दिया जाए।