सढौरा से विधायक राजपाल भूखड़ी ने अशोक तंवर के उस बयान को गलत बताया है जिसमें तंवर ने कहा है कि राजपाल भूखड़ी ने नोटिस के जबाव में मांफी मांगी है. और भविष्य में इस तरह की गलत बात नहीं करने का भरोसा दिया है. भूखड़ी ने कहा कि उन्होंने कोई मांफी नहीं मांगी है और ना ही उन्होंने ऐसा कुछ किया है जिसके लिए वो मांफी मांगे. भूखड़ी ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर से मांग की है कि वो उनकी ओर से भेजे गए नोटिस के जवाब को सार्वजनिक करें ताकि लोगों को सच्चाई पता लगे। राजपाल भूखडी ने तंवर की ओर से आए नोटिस को एक साजिश बताया है. भूखड़ी ने कहा कि कांग्रेस में कई नेता अपनी अपनी बात उठाते हैं लेकिन किसी को नोटिस नहीं गया, सिर्फ मुझे ही नोटिस भेजा गया ।भूखड़ी ने कहा कि अगर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर कार्यक्रम में बिना मुख्यमंत्री के आएंगे तो वो वहां जाएंगे भी और तंवर का स्वागत भी करेंगे ।

By admin