नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर पंचकूला में शिक्षा सदन के बाहर अनुभवी पीजीटी अध्यापकों का धरना आज 18वें दिन भी जारी है । वहीं बुधवार को पीजीटी टीचर्स का तीसरा धरना भी शुरू हो गया है, इस धरने में डीम्ड यूनिर्वर्सिटी के 1761 पीजीटी टीचर्स धरने पर बैठ गये हैं । इससे पहले मंगलवार को पीजीटी अध्यापकों ने शिक्षा सदन के बाहर सब्जियां बेचकर राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ अपने गुस्से को जाहिर किया था।